SSC Junior Hindi Translator  Recruitment 2023 एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023  का नोटिफिकेशन से लेकर ज्वाइनिंग  तक की सम्पूर्ण जानकारी-

By | September 25, 2023

staff selection commission SSC द्वारा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 का official  नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।  यह एक अच्छा मौका है  हिंदी के विद्यार्थिओं के लिए,  यदि आपने हिंदी के साथ मास्टर्स किया है, तो आपके लिए ये स्वर्णिम अवसर हो सकता है ।  एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त से  12 सितंबर 2023 तक का समय एसएससी द्वारा निर्धारित किया गया है।  एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन official वेबसाइट के द्वारा किये  जा सकते हैं।

SSC Junior Hindi Translator Recruitment  2023

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 का official नोटिफिकेशन 22 अगस्त 2023 को जारी कर दिया है। यह भर्ती जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 307 पदों पर निकाली गई है। इस भर्ती  के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी official  websiteके माध्यम से online आवेदन कर सकते हैं। SSC Junior Hindi Translator Recruitment  2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का  डायरेक्टर लिंक इस पेज के  नीचे उपलब्ध करवा दिया है। एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त से 12 सितंबर 2023 तक किए जा सकते हैं। SSC Junior Hindi Translator Recruitment  2023 के लिए सम्पूर्ण जानकारी जैसे-  योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है लेकिन अभ्यर्थिओं से निवेदन है की आवेदन करने से पहले एक बार official  notification जरूर पढ़ लें।

SSC Junior Hindi Translator Recruitment  2023

Overview

परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम Staff selection commission (SSC)
पद का नाम जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर
विज्ञप्ति नंबर SSC JHT 2023
कुल पद 307
सैलरी विभिन्न पदों के अनुसार
जॉब लोकेशन All India
फॉर्म भरने की शुरुआत 22 अगस्त 2023
फॉर्म भरने की आखिरी डेट 12 सितंबर 2023
फॉर्म भरने का माध्यम ऑनलाइन
Official Website ssc.nic.in

Vacancy Details-

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती  2023 का विज्ञापन कुल 307 पदों के लिए जारी किया गया है।  जिसमें विभिन्न वर्गों के लिए पदों का विवरण निम्न प्रकार से है –

  • सामान्य- 157 पद
  • EWS- 26 पद
  • OBC- 72 पद
  • अनुसूचित जाति – 14 पद
  • अनुसूचित जनजाति – 38 पद
  • कुल पद- 307 पद

भर्ती से संबंधित  महत्त्वपूर्ण तिथियां-

SSC Junior Hindi Translator  भर्ती  2023 के विज्ञापन जारी होने से लेकर परीक्षा तक के सभी महत्त्वपूर्ण तिथियों का विवरण  निम्न प्रकार से है-

Notification जारी होने का Date 22 अगस्त 2023
आवेदन शुरू होने का Date 22 अगस्त 2023
आवेदन करने का आखिरी Date 12 सितंबर 2023
Paper 1St Exam Date अक्टूबर 2023
Paper 2nd Exam Date 31 दिसंबर 2023

ऑनलाइन आवेदन  शुल्क-

SSC junior Hindi Translator  भर्ती  2023 के आवेदन करने के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग  शुल्क निर्धारित किया गया है,  जिसका detail नीचे टेबल में दिया गया है-

विभिन्न वर्ग आवेदन शुल्क
General, OBC, EWS 100 रुपए
SC, ST, PwD, सभी female, Ex-servicemen 0 रुपए
आवेदन शुल्क जमा करने का माध्यम ऑनलाइन

उम्र  सीमा-

SSC Junior Hindi Translator भर्ती 2023  के लिए आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2023 को आधार मान के किया जायेगा तथा आवेदन करने का न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखा गया है। साथ ही केंद्र सरकार के नियमानुसार विभिन्न आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का विवरण भी विस्तार से Official Notification में दिया गया है जिसे आवेदन करने से पहले अवश्य पढ़ लें।

  • आवेदन करने का न्यूनतम आयु – 18 years
  • आवेदन करने का अधिकतम आयु – 30 years
  • उम्र की गणना का आधार – 01st अगस्त 2023
  • केंद्र सरकार के नियमानुसार विभिन्न वर्गों के लिए आयु में छूट

शैक्षिक  योग्यता –

SSC junior Hindi translator  भर्ती 2023  के शैक्षिक योग्यता का प्रारूप कुछ इस प्रकार से  है-

पद का नाम योग्यता
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) हिंदी या अंग्रेजी के साथ PG
जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी या अंग्रेजी के साथ PG
सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (SHT) हिंदी या अंग्रेजी के साथ PG

भर्ती  प्रक्रिया –

SSC junior Hindi Translator  भर्ती 2023  के लिए अभ्यर्थिओं के चयन को 5  चरणों में बांटा गया  है-

  • Tire 1st( paper 1st)
  • Tire 2nd (paper 2nd)
  • Document verification
  • Medical exam
  • Final merit

Exam Pattern-

SSC junior Hindi translator  भर्ती 2023  के लिए परीक्षा का पैटर्न 2 चरणों में बांटा गया है,  पहले चरण में objective type के 200 प्रश्न 200 अंकों के लिए  2 घंटे के समय के अंदर हल करना  होगा-

paper subject Total question marks time
Paper 1st General Hindi 100 100 2 घण्टे
General English 100 100
total   200 200  

पेपर 1St computer based objectives टाइप  का होगा,

प्रत्येक  गलत उत्तर पर  0.25 negative अंक प्रदान किया जायेगा,

पेपर 1st  में क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों को पेपर 2nd  में बैठने को मौका  मिलेगा।

पेपर 2nd

Paper Subject Total question Marks Time
Paper 2nd Translation 02 100 2 घण्टे
Essay writing 02 100
 total   04 200  

Paper 2nd descriptive टाइप का होगा।

Syllabus-

SSC Junior Hindi Translator भर्ती 2023 syllabus

Paper 1St syllabus-

General Hindi  (सामान्य  हिन्दी)

हिंदी भाषा का ज्ञान, व्याकरणिक विषय (समास, संधि, क्रिया, विशेषण आदि), समानार्थी शब्द, पैराग्राफ, कहावतें, विलोम शब्द वाक्यांश,  मुहावरे इत्यादि

General English-

Vocabulary,  Grammar,  Synonyms,  Sentence  Structure, Antonyms,  Fill in the Blanks,  Error Recognition,  Articles,  Verbs,  Preposition,  Spelling Test,  Sentence Completion,  Correct use of words,  Phrases and Idioms  etc.

Paper II Syllabus-

Translation(अनुवाद) – किसी  पैराग्राफ का हिंदी से अंग्रेजी में और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करना-

  • हिन्दी भाषा का अंग्रेजी में अनुवाद
  • अंग्रेजी भाषा का हिंदी में अनुवाद

Essay Writing(निबंध लेखन) – परीक्षा  प्रश्न के इस भाग के प्रश्नो के लिए आपको निबंध लिखना  होगा।

  • हिंदी में निबंध लिखना
  • अंग्रेजी में निबंध लिखना

पे-स्केल-

SSC junior Hindi translator  भर्ती 2023 में  विभिन्न पदों के लिए सैलरी का पे स्केल निम्न प्रकार से दिया गया  है-

पद का नाम पे स्केल
Junior translation officer JTO in central secretariat official language service CSOLS Level – 6

(Rs  35400 – 112400)

Junior Translation Officer JTO in Armed Forces Headquarters AFHQ Level -6

(Rs  35400 – 112400)

Junior Hindi Translator JHT / Junior Translator Officer JTO / Junior Translator JT in various Government Ministries/ Departments / Organizations Level -6

(Rs  35400 – 112400)

Senior Hindi Translator SHT / Senior ST in various Ministries/ Departments / Organization Level-7

(Rs  44900 – 142400)

Online  आवेदन कैसे करें –

SSC junior Hindi translator भर्ती  2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताएं गए steps  को follow करके आसानी से किया जा  सकता है –

  • सबसे पहले official Website- ssc.nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर Recruitment section पर click करें
  • उसके बाद एसएससी Junior Hindi Translator Recruitment 2023 पर click करें
  • Official Notification को अच्छे से अवश्य पढ़ें
  • उसके बाद form में मांगी गई जानकारियों को भरें, ध्यान रहे की माता-पिता का नाम, अपने नाम, DOB, Mobile Number, E-mail ID में कोई गलती ना करें
  • उसके बाद आवश्यक documents को Upload करें
  • अपना online आवेदन शुल्क जमा करें
  • फाइनल सबमिट पर क्लिक करें
  • Apply फॉर्म का एक print out  निकाल कर भविष्य  के लिए अपने पास  सुरक्षित रख लें।

पिछले वर्षों  का कट-ऑफ –

SSC junior  Hindi translator भर्ती 2023  की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों को पीछले कुछ वर्षों के कट ऑफ को देख कर ही उसके  अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए।

पीछले कुछ वर्षों का  विस्तृत कट ऑफ नीचे दिया गया है-

पेपर 1 के लिए  SSC JHT 2020 कटऑफ

श्रेणी-वार SSC JHT कट-ऑफ अंक-

Category Cutoff marks
SC 116.00
ST 114.00
OBC 128.00
EWS 110.00
UR 140.00
OH 88.00
HH 71.00
VH 73.00
Other 40.00

SSC JHT पेपर 1 कट-ऑफ 2019-

अभ्यर्थी SSC JHT पेपर 1 की official कट-ऑफ नीचे देख सकते हैं

Category Cutoff marks
SC 105.25
ST 94.00
OBC 114.00
EWS 104.75
UR 128.75
OH 110.25
HH 53.25
VH 102.50
Others Pwd 40.75

SSC JHT 2018 कट-ऑफ

Category Cut off marks
SC 100.50
ST 86.50
OBC 113.75
UR 117.75
OH 89.00
HH 66.00
VH 93.25
Others 40.00

SSC JHT 2017 कट-ऑफ

Category Cut off marks
UR 140.00
SC 128.75
ST 114.75
OBC 132.00

SSC JHT 2016 कट-ऑफ

Category Cut off marks
UR 122
SC 108
ST 85
OBC 110.50

पेपर 2 के लिए SSC junior Hindi  Translator का कट ऑफ

पेपर 2 SSC JHT पेपर 1St   उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक descriptive प्रकार का पेपर है।  इस चरण के लिए श्रेणी-वार कट-ऑफ 200 अंकों में से तय  किया जाता है।

SSC JHT पेपर 2nd  2020 कट-ऑफ

Category Cutoff marks
SC 230.00
ST 221.75
OBC 235.75
EWS 178.75
UR 254.50
OH 174.75
HH 119.00
VH 156.50
Pwd Others 229.75

पेपर 2nd  के लिए SSC JHT कट-ऑफ 2019-20

Category Cut off marks
UR 245.50
EWS 207.50
SC 151.50
ST 150.00
OBC 248.00
OH 204.75
HH 86.50
VH 165.50
Others PwD 86.5

SSC JHT कट-ऑफ 2018

Category Cut off marks
SC 257.00
ST 238.75
OBC 251.75
UR 273.75
OH 237.00
VH 187.25

SSC JHT कट-ऑफ 2017

Category Cut off marks
UR 135.00
OBC 119.00
SC 108.00
ST 65.00

SSC JHT कट-ऑफ 2016

Category Cut off marks
SC 105
OBC 107
ST 65

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *