Grade ‘C’ Stenographers Limited Departmental Competitive Examination  2018 & 2019

By | October 3, 2023

SSC द्वारा आयोजित होने वाली Group C Departmental भर्ती इस बार कुछ लेट आया है 2018-2019 की ये भर्ती का आवेदन 2023 सितंबर माह में हो रहा है। Staff Selection Commission द्वारा कुछ चुनिंदा कैडर/सर्विस जैसे-  Central Secretariat Stenographer Service, Indian Foreign Service Branch (B) Stenographers, Armed Forces Headquarters Stenographers Service, Railway Board Secretariat Stenographer Service, Election Commission Of India Stenographers Service में Grade ‘D’ पर तैनात कर्मचारियों के लिए Departmental भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जारी कर दिया है। इस लेख में इस भर्ती से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है जैसे- योग्यता, फॉर्म भरने की प्रक्रिया, महत्त्वपूर्ण तिथियां, इत्यादि।

जिन कैडर या सर्विस के  Departmental exam के लिए फार्म जारी किया गया है, इनका विवरण निम्न प्रकार से है-

SL. No. Name of service/cadre
1 Central Secretariat Stenographer Service
2 Indian Foreign Service Branch B Stenographers
3 Armed Forces Headquarters Stenographers Service
4 Railway Board Secretariat Stenographer Service
5 Election Commission of India Stenographers Service

Overview

Organization Name Staff Selection Commission (SSC)
Post Name SSC Grade ‘C’ Stenographers Limited Departmental Competitive  Examination 2018 & 2019
Advt. No. Steno_LDCE_2018_and_2019_04092023
Total Post Tentative vacancy for the recruitment year 2018 – 224,

Tentative vacancy for the recruitment year 2019 – 160

Last Date Form- 25 September 2023
Mode Of Apply Online ( ऑनलाइन फार्म भरने के बाद फॉर्म की एक प्रति पोस्ट के द्वारा अपने कैडर के हेडक्वार्टर भी भेजना है)
Category Grade ‘C’ Stenographers Limited Departmental Competitive  Examination 2018 & 2019
Official website ssc.nic.in

Vacancy Details-

Tentative Vacancy For The Recruitment Year 2018

Sr. No. Name of service/cadre UR SC ST PwBD Total
1. Central Secretariat Stenographer Service 155 30 15    – 200
2. Railway Board Secretariat Stenographer Service 05 01 02    – 08
3. Armed Forces Headquarters Stenographers Service 06 03 03 12
4. Election Commission Of India Stenographers Service 01 01 00   – 02
5. Indian Foreign Service Branch B Stenographers 02   –   –    –  02

Tentative Vacancy For The Recruitment Year 2019

Sr. No. Name Of Service/ cadre UR SC ST PwBD Total
1. Central Secretariat Stenographer Service 110 21 11   – 142
2. Railway Board Secretariat Stenographer Service 06 02 01    – 09
3. Armed Forces Headquarters Stenographers Service 05 02  –    – 07
4. Election Commission Of India Stenographers Service 00 00 00   – 00
5. Indian Foreign Service Branch B Stenographers 02  –  –   – 02

Important  Dates

SSC Grade ‘C’ Stenographers Departmental भर्ती से संबंधित महत्त्वपूर्ण  Date निम्न प्रकार से हैं-

आयोजन तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 04 सितंबर 2023 से 25 सितंबर 2023 तक
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एवं समय 25 सितंबर 2023 (23:00 बजे तक)
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि फरवरी- मार्च 2024

Application fee-

इस भर्ती परीक्षा का fee ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है  इसके लिए UPI से भी पेमेंट किया जा सकता है। Fee Details निम्न प्रकार से है –

Category Application fee
General/OBC 100 rupees
SC/ST/Ex-servicemen/women कोई शुल्क नहीं लगेगा

Age Limit

इस भर्ती के लिए आयु सीमा  निम्न प्रकार से होनी चाहिए-

  • वर्ष 2018 भर्ती के लिए 01-07-2018 के अनुसार अभ्यार्थी की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • वर्ष 2019 भर्ती के लिए 01-07-2019 के अनुसार अभ्यर्थी की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • Note- विज्ञापन में दिए गए केंद्र सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन अवश्य पढ़ें।

Condition Of Eligibility-

सभी कैडर के अनुसार  भर्तियों की योग्यताएं अलग-अलग है। इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढें।  कुछ सामान्य योग्यताएं जो सभी पदों के लिए समान है निम्न प्रकार से है-

अभ्यार्थी को  आशुलिपिक grade D के पद पर कार्य करते हुए 6 वर्ष पूरे हो चुके हों

अभ्यार्थी के पास कंप्यूटर  पर शॉर्ट हैंड लिखने की योग्यता हो।

Selection Process

अभ्यार्थी को निम्न चरण से गुजरना  होगा-

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

How To Apply-

SSC की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फार्म को निम्न steps को follow  करके आसानी से भर सकते हैं-

  • SSC की ऑफिशियल वेबसाइट nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर apply online पर जाएं
  • Detail Notification को पढ़े और यदि आप पात्र हैं तो New User पर क्लिक करें
  • Online application form खुल जायेगा, अपने सभी आवश्यक जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरें
  • अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
  • आवश्यक fee का ऑनलाइन पेमेंट करें
  • फाइनल सबमिट पर क्लिक करें
  • अपने आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Exam Pattern-

यह exam Part A तथा  Part B दो भागों में होगा जिनका विवरण निम्न प्रकार है-

Part-A: Computer Based Examination

यह पेपर  200 अंकों का होगा, जिसे हल करने के लिए 2 घण्टे का समय दिया जाएगा।

Subject No. Of Questions Marks
General Awareness 100 100
Comprehension And Knowledge Of English Language 100 100

 

  • यह प्रश्न पत्र बहुविकल्पी प्रकार का कंप्यूटर पर होगा।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
  • Negative Marking का भी प्रावधान होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का negative अंक प्रदान किया जाएगा।

Part-B: ShortHand Skill Test In Hindi Or English

  • Part A की परीक्षा में न्यूनतम पासिंग नंबर प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी ही ShortHand के लिए योग्य माने जाएंगे।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी के लिए skill Test में उपस्थित होना होगा। स्टेनोग्राफर grade ‘C’ पद के लिए उम्मीदवारों को 100 शब्द प्रति मिनट (WPM) की speed से अंग्रेजी या हिंदी ( जैसा की online आवेदन में अभ्यर्थी द्वारा चुना गया है) में 10 मिनट के लिए एक श्रुतलेख दिया जायेगा जिसे कंप्यूटर पर लिखना होगा। प्रतिलेखन का समय इस प्रकार है-
Sr. No Post Language of skill Test Time Duration (in minutes) Time Duration for the candidates eligible for scribe as per para-25.1, 15.2 & 25.3
1 Stenographer Grade ‘C’ English 40 55
2 Stenographer Grade ‘C’ Hindi 55 75

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *